Covid19: उत्तराखंड में मिले 87 नए मरीज, एक्टिव केस 900 के करीब

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 87 नए मरीज मिले हैं, जबकि 51 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 907 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की जान गई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.86% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,259 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 97,346 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.20% है. वहीं, इस साल अब तक 317 मरीजों की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 26 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 52 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा और पौड़ी में 1-1, पिथौरागढ़ में 4 और टिहरी में 1 केस मिला है. जबकि, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में कोई भी केस नहीं मिला है.

प्रदेश में सोमवार को 25,784 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 86,51,453 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,51,340 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,30,642 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article