उत्‍तराखंड

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मरने वालों में तीन गुजरात और तीन चेन्नई के, ये हैं नाम

फोटो साभार -ANI
Advertisement

उत्तराखंड के केदारनाथ से मंगलवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई जब गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है.

इस दर्दनाक हादसे में 2 पायलट समेत 7 लोगों की जान चली गई है. क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है वहीं हादसे में मृतकों की पहचान हो गई है.

बताया जा रहा है कि मृतकों में 3 लोग गुजरात के हैं तो वहीं तीन लोग चेन्नई के हैं, हादसे में पायलट की भी मौत हुई है, मृतकों के नाम ये हैं- 1-पायलट अनिल सिंह 57 साल मुंबई निवासी, 2- श्रीमती उर्मी बराड 30 साल भावनगर गुजरात, 3-श्रीमती कृति बराड 25 साल, भावनगर गुजरात, 4-श्रीमती पूर्वा रामनुज 26 साल, भावनगर गुजरात, 5-श्रीमती सुजाता 56 साल, अन्ना नगर चेन्नई, 6-श्रीमती कला 50 साल, अन्ना नगर चेन्नई, 7-श्री प्रेमकुमार, 63 साल, अन्ना नगर चेन्नई हैं.

गौर हो कि ये हादसा कोहरे की वजह से सामने आया है जिसके चलते राहत और बचाव केदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.




Exit mobile version