कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में 52 हजार वोटर ने किया नोटा का प्रयोग, अल्मोड़ा में सबसे ज्यादा प्रयोग

0

इस बार प्रदेश में 52,630 मतदाताओं ने अपने असंतोष का प्रदर्शन करते हुए ईवीएम में नोटा का बटन दबाया है। इसका मतलब यह है कि 52 हजार से अधिक मतदाताओं को 55 में से किसी भी दल का या निर्दलीय प्रत्याशी पसंद नहीं आया। उन्होंने नोटा का चयन करके यह स्पष्ट किया है कि वे किसी भी उम्मीदवार को अपना वोट नहीं देना चाहते। इस प्रकार, मतदाताओं ने अपनी नापसंदगी और असहमति को लोकतांत्रिक तरीके से व्यक्त किया है।

अल्मोड़ा में सबसे अधिक 16,697 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया, जबकि गढ़वाल में 11,224, नैनीताल में 10,425, टिहरी में 7,458 और हरिद्वार में 6,826 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। खास बात यह है कि केवल ईवीएम ही नहीं, बल्कि पोस्टल बैलेट में भी नोटा के मत निकले हैं। हरिद्वार के पोस्टल बैलेट में 163, नैनीताल के पोस्टल बैलेट में 198, और टिहरी के पोस्टल बैलेट में 154 मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाई।

गढ़वाल और अल्मोड़ा में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया है। इन सीटों पर सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया। अल्मोड़ा में 2.56 प्रतिशत और गढ़वाल में 1.57 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा दबाया है।

Exit mobile version