देहरादून जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे की बात करें तो पूरे प्रदेश में 52 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें 33 मामले सिर्फ देहरादून जिले के हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले देहरादून में 37 संक्रमित मिले थे. इस तरह से बीते तीन दिन में देहरादून जिले में 100 से अधिक संक्रमित सामने आ चुके हैं.
प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित मामले देहरादून जिले में सामने आ रहे हैं. अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या कम है. देहरादून में 33, हरिद्वार में सात, नैनीताल में छह, उत्तरकाशी में तीन, ऊधमसिंह नगर व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिला है.