उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 497 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, मरीजों की संख्या अब 13 हजार के पास पहुंच गई है. आज 239 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सबसे ज्यादा 105 मरीज ऊधमसिंह नगर में आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में 10, चंपावत में 22, देहरादून में 99, हरिद्वार में 68, नैनीताल में 98, पौड़ी में 39, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक-एक, टिहरी में 42 और उत्तरकाशी में आठ मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 12961 पहुंच गई है.
बता दें कि अब तक प्रदेश में 8724 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, 4024 एक्टिव केस हैं. जबकि 164 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 30.90 दिन पहुंच गई है जबकि, 67.31 फीसदी रिकवरी दर है.
497 new #COVID19 cases, 239 recoveries reported in Uttarakhand today. Total positive cases in the state now stand at 12,961 including 8,724 recovered, 4,024 active cases and 164 deaths: Uttarakhand State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/ITEkWGM9sn
— ANI (@ANI) August 18, 2020