Covid19: उत्तराखंड में मिले 49 नए संक्रमित, एक की मौत-91 स्वस्थ

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 49 नए मरीज मिले हैं. जबकि 91 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 341 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.34% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,03,536 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 99,133 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.75% है. वहीं, इस साल अब तक 323 मरीजों की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 12 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, नैनीताल में 20, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, हरिद्वार में 1, पौड़ी में 2, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 4 और पिथौरागढ़ में 3 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.

प्रदेश में मंगलवार को 14,632 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 86,70,413 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,53,589 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,31,329 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.


मुख्य समाचार

आज पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड का करेंगे वितरिण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति...

राशिफल 18-01-2025: आज मेष सहित इन राशियों को होगा धनलाभ, जानिए अन्य का हाल

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों से...

Topics

More

    रूस यूक्रेन युद्ध में 12 भारतीय नागरिको की मौत,16 लापता

    रूस-यूक्रेन जंग में केरल के त्रिशूर के नागरिक बिनिल...

    Related Articles