गुरुवार को उत्तराखंड में 411 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13636 हो चुका है. इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3966 एक्टिव के हैं और 187 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुरुवार की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो अल्मोड़ा जिले में दो, बागेश्वर जिले में एक, चमोली जिले में नौ, चंपावत जिले में दो, देहरादून जिले में 87, हरिद्वार जिले में 115, नैनीताल जिले में 47, पौड़ी गढ़वाल जिले में 6, टिहरी गढ़वाल में 17, उधम सिंह नगर जिले में 125 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 390 इलाके सील किए गए हैं.
गुरुवार को उत्तराखंड के लिए दुख भरी खबर यह है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 9 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा गुरुवार को उत्तराखंड में 301 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं इनमें से अल्मोड़ा जिले से चार, बागेश्वर जिले से एक, चमोली जिले से एक, चंपावत जिले से 22, देहरादून जिले से 33, हरिद्वार जिले से 145, नैनीताल जिले से 25, पौड़ी गढ़वाल से 11, टिहरी गढ़वाल से 19 और उधम सिंह नगर जिले से 40 लोग घर लौटे.
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 13636 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 386
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 192
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 223
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 228
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2742
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 3321
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1989
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 360
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -215
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 153
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-818
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2519
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 490
411 new #COVID19 cases reported in Uttarakhand today, 301 patients treated/cured. Total cases in the state rise to 13,636 including 187 deaths and 9433 recovered patients. Active cases stand at 3966: Uttarakhand State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/7015kR2nPR
— ANI (@ANI) August 20, 2020