बागेश्वर में भीषण हादसा, नदी में गिरी कार-चार की मौत

बागेश्वर| बागेश्वर में रविवाार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है. बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर सुबह करीब 5 बजे एक कार नदी में जा गिरी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, कार बड़यूड़ा सनैती रीमा से बागेश्वर आ रही थी. बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड के पास कार करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिख जिसके बाद उन्होंने तत्काल आनन-फानन में कार हादसे की सूचना पुलिस को दी.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन बल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य चलाया गया. चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. शवों को बाहर निकाल लिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है

मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है.



मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles