कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 346 नए संक्रमित, तीन की मौत-एक्टिव केस 1900 के पार

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 346 नए संक्रमित मिले हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़कर 11 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है. देहरादून में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए 346 नए मामलों में सर्वाधिक 188 देहरादून के हैं. इसके अलावा, हरिद्वार के 53, नैनीताल के 40, उत्तरकाशी के 21, अल्मोड़ा के आठ, पौड़ी और टिहरी में सात-सात, ऊधमसिंह नगर में छह, बागेश्वर और चमोली में पांच-पांच, रुद्रप्रयाग के तीन, चंपावत के दो और पिथौरागढ़ का एक मामला शामिल है.

जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें एम्स ऋषिकेश, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और एसटीजीएच हल्द्वानी का एक-एक मरीज शामिल है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 35,178 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर भी तेजी से बढ़ती जा रही है. दो जुलाई को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 3.21 प्रतिशत थी जो कि 15 जुलाई को बढ़कर 6.95 पहुंच गई थी. मंगलवार को संक्रमण की दर 11.91 प्रतिशत दर्ज की गई.

प्रदेश में मंगलवार को 85 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. अब 1925 एक्टिव केस हैं. इनमें सर्वाधिक 1137 मामले देहरादून के हैं. इसके अलावा नैनीताल के 274, हरिद्वार के 155 मामले शामिल हैं. सबसे कम सात एक्टिव केस पिथौरागढ़ के हैं.

Exit mobile version