शनिवार को उत्तराखंड में 325 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मिलाकर 11940 लोग अब तक कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से नौ, चमोली जिले से 13, चंपावत जिले से दो, देहरादून से 34, हरिद्वार से 135, नैनीताल जिले से 12, पौड़ी गढ़वाल से तीन, पिथौरागढ़ से एक, रुद्रप्रयाग से 27, टेहरी गढ़वाल से 16 और उधम सिंह नगर जिले से 23 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.
उधर शनिवार को उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित चार लोगों की मौत हुई है. ऋषिकेश एम्स में 58 साल के एक मरीज की मौत की खबर है. इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में 16 साल के एक बच्चे की भी मौत की खबर है. ऋषिकेश में ही 65 साल के एक मरीज की मौत की खबर है और हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में 40 साल की महिला की मौत की खबर है. अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 151 कोरोनावायरस मरीजों की मौत हो चुकी है.
शनिवार को उत्तराखंड में कुल 46 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं इनमें से अल्मोड़ा जिले से 6,चंपावत जिले से 15, देहरादून जिले से 24, हरिद्वार जिले से 126, नैनीताल जिले से 48, पिथौरागढ़ जिले से 18, उधम सिंह नगर जिले से 7 और उत्तरकाशी जिले से 2 मरीज शामिल हैं.
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 11940 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 377
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 179
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 169
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 197
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2379
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 2935
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1740
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 299
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -213
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 139
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-709
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2223
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 381
325 new #COVID19 cases detected in Uttarakhand today, taking the total number of cases to 11940: State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/kNk3w6gtDs
— ANI (@ANI) August 15, 2020