उत्तराखंड में मिले कोरोना के 313 नए मामले, 11615 पहुंचा आंकड़ा

कोरोना वायरस

शुक्रवार को उत्तराखंड में 488 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 313 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 122 मामले हरिद्वार से हैं. इसके अलावा 73 देहरादून, 54 नैनीताल, 24 ऊधमसिंह नगर, 23 टिहरी गढ़वाल, छह उत्तरकाशी, पांच चंपावत, दो-दो मामले बागेश्वर और पिथौरागढ़ से सामने आए हैं.

इसके साथ ही एक-एक मामले चमोली और पौड़ी गढ़वाल से हैं. वहीं, चार की मौत हुई है. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 11615 हो गई है. हालांकि, इनमें से 7502 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 3924 मामले एक्टिव हैं, जबकि 147 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 42 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है. एम्स प्रशासन के मुताबिक ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय एक बुजुर्ग को को अन्य बीमारी के कारण आठ अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था. जांच के बाद इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस मरीज ने गुरुवार की देर रात दम तोड़ दिया.

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी एक 47 वर्षीय महिला को गुरुवार की सुबह यहां भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की अलसुबह इस महिला की भी मौत हो गई. एम्स की ओर से स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है.

बॉलीवुड सिंगर जुबिन के पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएमओ डॉक्टर शंभूनाथ झा ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी और दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी समेत उनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच कराने की बात कही है.