उत्‍तराखंड

अगर आपने नहीं किया ये काम, तो 01 जून से गैस बंद हो जाएगा सिलेंडर मिलना और सब्सिडी

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":[],"tools_used":{"resize":27,"effects":12,"addons":32},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"340510547006211","type":"ugc"},{"id":"403547973036211","type":"ugc"}]}}

देहरादून| अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. तो इसे आप 31 मई तक किसी भी हाल में करवा लीजिए नहीं तो गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में उपभोक्ताओं 1 जून से गैस सिलेंडर मिलना बंद हो जाएगा और सब्सिडी भी नहीं मिलेगी

पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय ने प्रत्येक रसोई गैस उपभोक्ता के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है. 31 मई तक सभी गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने कहा गया है.

31 मई के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा. इसे आप ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं और गैस एजेंसी में जाकर भी करा सकते हैं.

Exit mobile version