उत्‍तराखंड

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला में 30वीं गिरफ्तारी, आरोपी फिरोज हैदर गोवा से अरेस्ट

0

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है. उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में 30वीं गिरफ्तारी की है. 30वें आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम फिरोज हैदर है, जो उत्तर प्रदेश के नकल माफिया गिरोह से जुड़ा हुआ था.

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि फिरोज हैदर वो व्यक्ति है, जो अपने साथियों के साथ लखनऊ से हल्द्वानी तक उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का पेपर लेकर आया था. हल्द्वानी में फिरोज हैदर ने ये पेपर शशिकांत को दिया था.

उत्तराखंड एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया कि फिरोज हैदर का यूपी के नकल माफिया केंद्रपाल के पास धामपुर में आना जाना था. उत्तराखंड एसटीएफ की जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई है कि फिरोज हैदर काफी समय से केंद्रपाल के संपर्क में था.

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्हीं से मिली जानकारी के आधार पर फिरोज हैदर का सुराग मिला और टीम ने उसे गोवा से गिरफ्तार किया. फिरोज हैदर को गोवा के पणजी से अरेस्ट किया गया है. फिरोज हैदर मूल रूप से यूपी के लखनऊ का रहने वाला है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version