ऋषिकेश| पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी (19) के गायब होने के मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अंकिता की हत्या किये जाने की पुष्टि कर दी है.
श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल के अनुसार, पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. हिरासत में लिए तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं. फिलहाल अभी तक अंकिता का शव बरामद नहीं हुआ है.
एएसपी शेखर सुयाल ने बताया कि, वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता भंडारी की हत्या की है. इन तीनों ने रिसॉर्ट से कुछ दूरी पर ले जाकर चीला शक्ति नहर में उसे फेंक दिया, जिसके बाद से ही वो मामले को लेकर लगातार गुमराह कर रहे थे. अभी एसडीआरएफ की टीम चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की आगे जांच की जा रही है. कोटद्वार एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रिजॉर्ट के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. अगर नियम विरुद्ध यह रिजॉर्ट बनाया गया है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले इस मामले की जांच राजस्व से रेगुलर पुलिस को सौंप दी गई थी. श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल के अनुसार, कड़ियों से कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य तक पहुंची. पूछताछ के लिए पुलकित, उसके मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया गया.
बीते दिन एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया था कि मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुआ है. मामले को जल्द सुलझाने के लिए एसओजी टीम का भी गठन किया गया है.
गौर हो कि, युवती ने 28 अगस्त को ही गंगाभोगपुर स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर ज्वाइनिंग की थी. ज्वाइन किए हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता था कि वो 18 सितंबर को रिसॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई.
जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस में इस मामले की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी के लापता होने में रिजॉर्ट के मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों का हाथ है. क्योंकि रिसार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी तोड़फोड़ की गई है.पूर्व राज्य मंत्री
वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिका पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विनोद आर्य का बेटा है. यह पुलकित आर्य लॉकडाउन में भी विवादों में आया था. जब उत्तर प्रदेश के विवादित नेता अमरमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था. अमरमणि त्रिपाठी पर मधुमिता शुक्ला की हत्या का आरोप है. मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में अमरमणि त्रिपाठी 14 साल तक जेल में रहा है.
बता दें कि, पुलकित के पिता विनोद आर्य बीजेपी में जाना-माना नाम हैं. मौजूदा समय में वो बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इसके साथ ही यूपी के सह प्रभारी हैं पूर्व राज्य मंत्री भी रहे हैं. उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री है. वो इस वक्त राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष है.