मंगलवार शाम उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बारातियों से बस गहरी खाई में गिर गई. यह बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही थी.
तभी रास्ते में बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर नयार नदी खाई में जा गिरी. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
रेस्क्यू टीम ने अभी तक 25 लोगों के शवों को नदी से निकाला है. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
गंभीर रूप से घायल 10 बारातियों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और अधिकारियों से घटना से बारे में जानकारी ली.
इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फिलहाल ग्रामीण और प्रशासन खाई में लोगों को तलाशने का काम कर रहें है. मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि ‘दुर्घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे है.