रविवार को उत्तराखंड में 235 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12175 पहुंच चुका है. अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 152 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
रविवार को उत्तराखंड की बात करें उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से तीन, चमोली जिले से 25, चंपावत जिले से तीन, देहरादून जिले से 49, हरिद्वार जिले से 55, नैनीताल जिले से 21, पौड़ी गढ़वाल जिले से तीन, टिहरी गढ़वाल जिले से 32, उधम सिंह नगर जिले से 21 और उत्तरकाशी जिले से 23 लोग कोरोनावायरस संकेत मिले हैं. उधर उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 471 इलाके सील किए गए हैं.
रविवार को कुल मिलाकर 352 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इन में अल्मोड़ा से एक, बागेश्वर से एक, चमोली जिले से चार, चंपावत जिले से दो, देहरादून जिले से 20, हरिद्वार जिले से 218, नैनीताल जिले से 85, पौड़ी गढ़वाल जिले से पांच, टिहरी गढ़वाल से चार, उधम सिंह नगर जिले से 7 और उत्तरकाशी जिले से 5 मरीज शामिल है. रविवार को उत्तराखंड में 72 साल की एक बुजुर्ग महिला मरीज की दून मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 12175 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 380
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 179
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 194
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 200
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2428
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 2990
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1761
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 302
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -213
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 139
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-741
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2244
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 404
235 new #COVID19 positive cases reported in Uttarakhand today, taking the total number of cases to 12175. Death toll is at 152: State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/vgI4new9Z3
— ANI (@ANI) August 16, 2020