Covid19: उत्तराखंड में मिले 221 नए मरीज, एक्टिव केस 1500 के करीब

देहरादून| उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 221 नए मरीज मिले हैं. जबकि 363 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,485 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 9.79% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,00,478 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 95,112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.66% है. वहीं, इस साल अब तक 305 मरीजों की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 100 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 25 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में 1, चमोली में 9, चंपावत में 3, पौड़ी में 9 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 33, टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिले हैं.

प्रदेश में बुधवार को 24,562 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 86,36,297 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,49,564 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,81,353 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles