उत्तराखंड शासन ने उच्च शिक्षा विभाग में किए बंपर तबादले, एमबीपीजी कॉलेज को मिले पांच प्राध्यापक

देहरादून| उत्तराखंड में शासन ने उच्च शिक्षा विभाग के 195 प्राध्यापकों के तबादले कर दिए है. उप सचिव ब्योमकेश दूबे की ओर से तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. सुगम से दुर्गम, दुर्गम से सुगम, अनुरोध के आधार पर और पारस्परिक स्थानांतरण हुए हैं. विभिन्न कॉलेजों से एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को पांच और राजकीय महिला महाविद्यालय में तीन प्राध्यापकों का स्थानांतरण हुआ है. इसी तरह अन्य महाविद्यालयों से भी तबादले हुए हैं.

शासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्यभार ग्रहण ना करने पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक अशोक कुमार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में रसायन विज्ञान के प्राध्यापक आशुतोष प्रताप पांडे और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक दीपक कुमार उप्रेती, राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक मुनेश कुमार पाठक और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में तैनात अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका रेनू रानी मिश्रा का स्थानांतरण एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के लिए किया गया है.

वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट से शिक्षाशास्त्र की प्राध्यापिका स्वाती, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत (अल्मोड़ा) से गणित के प्राध्यापक गणेश सिंह नेगी और भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक विजय कुमार बिष्ट का स्थानांतरण इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी किया गया है.





मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles