उत्‍तराखंड

हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद हरिद्वार के जिला कारागार में एचआईवी पॉजिटिव कैदी मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला कारागार में इन सभी कैदियों के लिए एक अलग से बैरक बनाया गया है. यहां पर सिर्फ एचआईवी पॉजिटिव कैदी ही रह रहे हैं. साथ ही उनका उपचार भी चल रहा है.

जेल में एचआईवी पॉजिटिव मिले कैदी: हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 7 अप्रैल को हरिद्वार की जिला कारागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य कैंप लगा था, जिला कारागार में बंद सभी कैदियों की जांच कराई गई, जिसमें सामने आया है कि 15 पॉजिटिव एचआईवी पेशेंट जिला कारागार में हैं. जिसके बाद इन सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को एक ही बैरक में रखा गया है और फिलहाल उनका उपचार चल रहा है.

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद उनका नियमित उपचार किया जा रहा है. साथ-साथ जागरूकता को लेकर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. जिससे दूसरे कैदियों में कोई भ्रम जैसी स्थिति पैदा ना हो. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस समय हरिद्वार के जिला कारागार में 1100 बंदी हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 2017 में भी हरिद्वार जेल में मेडिकल जांच के दौरान 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे. बताते चलें कि हरिद्वार जिले में साल 2021 से साल 2024 तक 916 एचआईवी पॉजिटिव मरीज थे.

Exit mobile version