कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 136 नए मरीज, एक्टिव केस 900 के करीब

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 136 नए मरीज मिले हैं. जबकि 142 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 892 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 6.00% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,717 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 97,800 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.21% है. वहीं, इस साल अब तक 318 मरीजों की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 40 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 3, चंपावत में 1, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 59, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में 16 मरीज मिले हैं.

Exit mobile version