उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार यानी 17 जुलाई से राज्य में एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. जिसके चलते राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते विभाग ने राज्य में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की है. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.

मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में से नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के कुमाऊं में मानसून फिर से तेजी पकड़ने वाला है. जिसके चलते बुधवार को पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जिसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, देहरादून समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चंपावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ बिजली गरजने और भारी बारिश की संभावना है.

वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशसन मुस्तैद हो गया है. राज्य में भारी बारिश के चलते सभी नदियां और नाले उफान पर हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदियों के पास न जाने की अपील की है. प्रशासन ने कहा है कि बारिश के अलर्ट के चलते लोग नदियों और तटीय इलाकों के पास जाने से बचें.

मुख्य समाचार

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

भारत में अनेक तीर्थ यात्राएं होती हैं, लेकिन उनमें...

इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

विज्ञापन

Topics

More

    इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

    भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

    भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

    Related Articles