T20 WC 2022-Zim Vs Pak: बड़ा उलट फेर! रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराया

पर्थ|….. गुरुवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान ने अपना दूसरा मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेला. पाकिस्तानी टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार से कुछ सीखता नहीं दिखा और एक बार फिर अंतिम गेंद तक गए मैच में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को शिकस्त दे दी.

जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (24 रन देकर चार विकेट) और स्पिनर शादाब खान (3 विकेट) के दम पर जिम्बाब्वे को आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिये. वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने और शादाब खान ने मिलकर सात खिलाड़ियों को आउट किया. इससे अच्छी शुरूआत करने वाली जिम्बाब्वे की लय बिगड़ गयी.

हारिस रऊफ ने भी टी20 गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ किफायती प्रदर्शन किया, उन्होंने चार ओवर में एक मेडन डालकर 12 रन दिये और एक विकेट झटका. जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग इरविन (19 रन) और वेस्ले माधेवेरे (17 रन) ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की. इस भागीदारी का अंत रऊफ ने किया जब उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद पर इरविन शार्ट फाइन लेग पर मोहम्मद वसीम को कैच दे बैठे.

दो गेंद बाद माधेवेरे भी पवेलियन पहुंच गये जिन्हें वसीम ने पगबाधा आउट किया जिसका इस बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जो असफल रहा. मिल्टन शुम्बा (08) भी अपनी टीम की मदद नहीं कर सके और शादाब को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे. सीन विलियम्स (31 रन) और सिकंदर रजा (09) ने चौथे विकेट के लिये 31 रन जोड़े थे कि शादाब ने 14वें ओवर में दोहरे झटके दे दिये. इससे जिम्बाब्वे की टीम अच्छी शुरूआत के बाद लय खो बैठी.

शादाब ने पहले विलिम्यस और फिर रेजिस चाकाब्वा को आउट किया. अगले ओवर में वसीम ने भी जिम्बाब्वे को दोहरे झटके दिये. रजा फिर क्वालीफायर वाली अपनी फॉर्म दोहराने में असफल रहे और फिर ल्यूक जोंगवे भी अगली गेंद पर बोल्ड हो गये. ब्रैड इवांस ने 15 गेंद में 19 रन बनाये और रेयान बर्ल 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम ने बेहद खराब शुरुआत की और उसके दोनों स्टार ओपनर बाबर आजम (4) और मोहम्मद रिजवान (14) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेलकर माहौल बनाया लेकिन 16वें ओवर में जब वो आउट हुए, उस बीच पाकिस्तान ने अपने तीन और विकेट गंवा दिए थे.

इफ्तिखार अहमद 5 रन, शादाब खान 17 रन और हैदर अली 0 रन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. शान मसूद जब आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 94 रन था और तकरीबन 5 ओवर और बाकी थे, जबकि पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन तक काफ फासला तय करना था.

अंतिम ओवर तक गए इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर नवाज ने 3 रन लिए, दूसरी गेंद पर चौका भी जड़ा. लेकिन तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर मैच का रुख पलटना शुरू हो गया. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना. अब अंतिम दो गेंदों पर 3 रन चाहिए थे लेकिन पांचवीं गेंद पर नवाज कैच आउट हो गए जबकि अंतिम गेंद पर शाहीन अफरीदी ने एक रन तो लिया लेकिन दूसरे रन के लिए दौड़ते समय रन आउट हुए और जिंबाब्वे ने 1 रन से मैच जीत लिया.















मुख्य समाचार

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

Topics

More

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    Related Articles