क्रिकेट

लगातार चयनकर्ता युजवेंद्र चहल को कर रहे इग्नोर, दिया अपना रिएक्शन-हो जाएंगे आप

0

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को घेरलू सीरीज के लिए चुनी गई टीम से बाहर रखा गया है. वहीं हाल में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोरर रहे ऑलराउंडर रियान पराग को भी मायूसी हाथ लगी है. चहल को एशिया कप, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली थी.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल ने टीम में नहीं चुने जाने से सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलने से कहीं ना कहीं युजवेंद्र चहल भी नाराज हैं. हालांकि उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्माइली इमोजी शेयर किया. चहल के इस वायरल पोस्ट पर कमेंट की बरसात हो गई.

युजवेंद्र चहल ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच कैरेबियाई दौरे पर खेला था. इसके बाद उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया. चहल को वनडे विश्व कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी. उन्हें एशियन गेम्स स्कॉड से भी बाहर रखा गया. रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है.

33 वर्षीय युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 2016 में डेब्यू करने के बाद चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट चटकाए जिनमें 25 रन देकर 6 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है.इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवी पिछले साल आखिरी बार टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाई दिए थे. ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया है. 23 साल के लेग स्पिनर बिश्नोई ने अभी तक 16 टी20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.

Exit mobile version