खेल-खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट ने डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर किया बड़ा उलटफेर

Advertisement

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. भारतीय रेसलर ने इसके साथ ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. विनेश इस मुकाबले में जापान की रेसलर से आखिरी मिनट में 0-2 से पिछड़ रही थीं. हार का खतरा मंडरा रहा था,

तभी भारतीय रेसलर ने पलटवार किया. विनेश फोगाट ने मैच खत्म होने से 30 सेकंड से तगड़ा दांव लगाकर हार को जीत में बदल लिया. इसके साथ ही विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के 50 किलो वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में मुश्किल ड्रॉ मिला है. उनका पहला ही मुकाबला गत चैंपियन और नंबर-1 रेसलर युवी सुसाकी से हुआ. युवी सुसाकी के नाम 4 वर्ल्ड कप खिताब भी हैं. जाहिर है विनेश को अगर जीतना था तो उन्हें अपना बेस्ट प्रदर्शन करना था. विनेश ने ऐसा किया भी और मैच जीतकर बता दिया कि वे इस ओलंपिक में सबकुछ झोंकने आई हैं. इरादा सिर्फ मेडल लेकर लौटने का है.

विनेश फोगाट और जापान की युवी सुसाकी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. पहले राउंड में सिर्फ एक अंक मिला, जो युवी सुसाकी के नाम रहा. यह अंक भी उन्होंने नहीं जीता, बल्कि विनेश ने हारा. दरअसल, विनेश को पैसिव कुश्ती के लिए रेफरी ने वॉर्न किया. इसके बाद विनेश को 30 सेकंड में अटैक करना जरूरी था. विनेश ने ऐसा नहीं किया और युवी सुसाकी को एक पॉइंट मिल गया.

Exit mobile version