क्रिकेट

WPL 2023: मुंबई ने जीता पहला वुमेन प्रीमियर लीग का पहला खिताब, दिल्ली को रोमांचक मुकाबले भी दी मात

Advertisement

रविवार को वुमेन प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में को मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत इतिहास रच दिया है.

मुंबई इंडियंस की टीम वुमेन प्रीमियर लीग जीतने वाली पहली टीम बन गई है. फाइनल मुकाबले में नताली सिवर ने 60 रनों की यादगार पारी खेली. उनकी इस पारी के दमपर मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बन पाई.

फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत उम्मीद से उलट रही और इस्सी वोंग ने एक के बाद एक तीन झटके देकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी और फिर जेमिमा रेड्रिगेज को एक के बाद एक बाहर का रास्ता दिखाया. लगातार झटके लगने के बाद एक छोर को कप्तान मेग लेनिंग ने संभाला और स्कोर आगे बढ़ाया. मारिजेन काप 18 रन बनाकर वापस लौटी और फिर पूरी टीम ही बिखर गई. कप्तान लेनिंग 35 रन बनाकर लौटी.

79 रन पर 9 विकेट गिरने के बााद शिखा पांडे ने आकर हाथ खोले दूसरे छोर पर राधा यादव से उनके भरपूर साथ मिला. 17 गेंद पर शिखा ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए तो 12 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जमाते हुए राधा ने नाबाद 27 रन की पारी खेल स्कोर 131 रन तक पहुंचाया.












Exit mobile version