आईसीसी ने स्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स पर लगाया छह साल का प्रतिबंध, जानिए कारण

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स पर आईसीसी ने छह साल का प्रतिबंध लगा दिया है. सैमुअल्स वेस्टइंडीज के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे संन्यास के बाद घरेलू लीग्स में खेलते रहे हैं. लेकिन अब भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने की वजह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सैमुअल्स अगले छह सालों तक किसी भी तरह के फॉर्मेट में नहीं खेल सकेंगे.

सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड से जुड़े नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है. आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शन ने गुरुवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की है. उन्होंने कहा, सैमुअल्स करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एंटी करप्शन सेशन में कई बार हिस्सा लिया. वे जानते थे कि एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है. वे रिटायर हो चुके हैं. लेकिन जब अपराध किया था तब वे टीम का हिस्सा थे.

आरोप है कि सैमुअल्स ने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान 2019 में भ्रष्टाचार से जुड़े नियम तोड़े थे. उन पर चार धराएं लगाई गई हैं. इससे पहले उन पर 2008 में पैसा लेने का आरोप लगा था. आईसीसी ने सैमुअल्स को तब भी दोषी पाया था. उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. आईसीसी ने 2015 में बॉलिंग एक्शन को लेकर भी एक साल के लिए रोक लगाई थी.

बता दें कि सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2016 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे 2018 में खेला था. उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 3917 रन बनाए हैं. इस दौरान 41 विकेट लिए हैं. वे 207 वनडे मैचों में 5606 रन बना चुके हैं. इस दौरान 89 विकेट लिए हैं. सैमुअल्स ने का एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles