T20 WC USA Vs WI: सुपर 8 के मुकाबले में वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत, शाई होप की तूफानी पारी

आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के करो या मरो मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर घातक गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम को महज 128 रन पर समेट दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए शाई होप की तूफानी पारी के दम पर मैच को 10.5 ओवर में खत्म कर दिया. 9 विकेट की जीत के साथ ही टीम ने अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है जबकि अमेरिका का सफर लगभग खत्म कर दिया.

अमेरिका के खिलाफ सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी थी. टॉस जीतकर कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज की शानदार गेंदबाजी के दम पर विंडीज टीम ने अमेरिका को महज 128 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. रसेल ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि चेज ने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 3 सफलता हासिल की.

अमेरिका से मिले 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को प्लेइंग इलेवन में बदलाव के तौर पर आए शाई होप ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस बैटर ने महज 26 बॉल पर 4 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए फिफ्टी ठोक डाली. पहले विकेट के लिए जॉनसन चार्स के साथ मिलकर उन्होंने 67 रन जोड़ डाले. 39 गेंद पर 8 छक्के और 4 चौके की मदद से होप ने नाबाद 82 रन की पारी खेल टीम को बड़ी जीत दिलाई.

आईसीसी टी20 विश्व कप की सह मेजबान अमेरिका ने पहले दौर में पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में हराकर उलटफेर किया और सुपर 8 में जगह बनाई. यहां पहुंचकर टीम का खेल उस तरह का नहीं रहा. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने हराया और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा हार मिली. दो लगातार हार के बाद उसके सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles