CWG 2022: वेटलिफटर अचिंत शिउली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बर्मिंघम|… भारत के 20 साल के वेटलिफटर अचिंत शिउली ने रविवार देर रात पुरुषों की 73 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में कुल 313 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

स्नेच राउंड में श्योली 143 किग्रा वजन उठाकर पहले पायदान पर रहे थे. उसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में पहले प्रयास में उन्होंने 166 किग्रा भार उठाकर नया गेम्स रिकॉर्ड कायम कर दिया.

इसके बाद अचिंत श्योली ने दूसरे प्रयास में 170 किग्रा उठाने की नाकाम कोशिश की. लेकिन अपने अंतिम प्रयास में उन्होंने 170 किलो ग्राम उठाकर अपना स्वर्ण पदक तकरीबन पक्का कर लिया.

अचिंत शिउली ने क्लीन एंड जर्क राउंड की शुरुआत 166 किग्रा के सफल प्रयास के साथ की थी और पहले पायदान पर पहुंच गए थे और गोल्ड मेडल तकरीबन पक्का कर लिया था.

इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 170 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर अपनी मुहर लगाने की असफल कोशिश की. लेकिन तीसरे प्रयास में वो 170 किलो ग्राम वजन उठाने में सफल रहे और 313 किग्रा वजन के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए.

22वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारत ने छठा पदक अपने नाम किया. भारत ने अबतक बर्मिंघम में भारोत्तोलन में तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल तीन पदक जीते हैं. भारत इसके अलावा अबतक अन्य किसी खेल में पदक जीतने में नाकाम रहा है.

रजत पदक जीतने वाले मलेशिया के खिलाड़ी हिदायत मोहम्मद ने अपने अंतिम प्रयास में 12 किलो ग्राम बढ़ाकर 176 किलो उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और शिउली नाम स्वर्ण पदक हो गया. हिदायत मोहम्मद ने 303 किलो उठाकर रजत पदक जीता. तीसरे पायदान पर कनाडा के शाद डारसिगने रहे. उन्हें कांस्य पदक मिला.


- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article