क्रिकेट

IPL 2023-DC Vs KKR: लगातार पांच हार के बाद दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद, वार्नर ने खेली कप्तानी पारी

0
डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार आईपीएल 2023 की पहली जीत नसीब हो गई. लगातार 5 हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घर में शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 28वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से पराजित किया.

दिल्ली की जीत में उसके गेंदबाजों के बाद कप्तान डेविड वार्नर भी हीरो रहे. दिल्ली के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसकी वजह से कोलकाता की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.

कोलकाता की ओर से रखे गए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा.

वॉर्नर ने मौजूदा सीजन में चौथी बार पचासा जड़ा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 38 के कुल स्कोर पर उसे पहला झटका लगा. ओपनर पृथ्वी शॉ लगातार छठे मैच में फ्लॉप रहे. पृथ्वी को 13 रन के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया. मिचेल मार्श भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और वह भी 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. विकेटकीपर फिलिप साल्ट ने भी निराश किया.

साल्ट को अनुकूल रॉय ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन की राह दिखाई. मनीष पांडे सेट होने के बावजूद 21 रन बनाकर आउट हुए. अनुकूल ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया. अमन खान को नीतीश राणा ने खाता खोले बगैर पवेलियन लौटाया. अक्षर पटेल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version