क्रिकेट

Asia Cup 2022: वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त

0
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने बुधवार को इसका ऐलान किया.

हेड कोच राहुल द्रविड़ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यह फैसला लिया गया है. भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

47 वर्षीय वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल एनसीए (बेंगलुरु) के प्रमुख हैं. वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ हरारे भी गए थे. भारत ने तब केएल राहुल की कप्तानी में 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

अब वह राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम की तैयारियों पर नजर रखेंगे. लक्ष्मण दुबई के लिए उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुडा और आवेश खान के साथ हरारे से रवाना हुए थे.

इस बीच एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने से पहले राहुल द्रविड़ का रूटीन कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में वह टीम के साथ फिलहाल यूएई नहीं जा पाए. द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version