मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली शानदार 84 रन की पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. विराट ने अपनी इस पारी के दौरान 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.
विराट ने तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड
वनडे में चेज करते हुए विराट कोहली ने अपने 8000 रन पूरे किए. यह उपलब्धि उन्होंने करियर के 159वें मैच में हासिल की है. विराट से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने चेज करते हुए वनडे में 8,000 से अधिक रन बनाए थे.
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों (क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) में 1000 रन बनाने वाले विराट पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट के 1023 रन हो गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन को पछाड़ते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट के 746 रन हो गए हैं. शिखर ने 701 रन बनाए थे.
विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 24 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. उन्होंने 53 वीं पारी में 24 वां अर्धशतक लगाया. इससे पहले सचिन ने 58 पारी में 23 अर्धशतक लगाए थे.
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिग (160) को पीछे छोड़ा. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाथन एलिस और जोश इंग्लिश का कैच पकड़ा. अब उनके नाम वनडे क्रिकेट में 161 कैच हो गए हैं.
फाइनल में रच सकते हैं इतिहास
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अगर 46 रन बना लेते हैं तो इस टूर्नामेंट के इतिहास के सफलतम बल्लेबाज हो जाएंगे. कोहली ने 17 मैचों की 16 पारी में 1 शतक और 6 शतक की मदद से 746 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल एक नंबर पर हैं. उके 17 मैच की 17 पारी में 3 शतक की मदद से 791 रन हैं.
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. वहीं कुल 5 वीं बार फाइनल में पहुंची है. 2000 के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. 2002 के फाइनल में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी. 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बने थे. 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. देखना होगा कि 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका होगी या न्यूजीलैंड.