विराट कोहली ने तोड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का रिकॉर्ड, वनडे में शतकों का अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज

मुंबई| विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है. किंग कोहली अब शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. विराट ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए. किंग कोहली ने 291 मैच की 279वीं पारी में 50वां शतक पूरा किया जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 452 पारियां लगी थी.

44वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विराट कोहली टिम साउदी की बॉल पर डेवोन कॉन्वे को अपना कैच थमा बैठे. वह 113 गेंद पर 117 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान नौ चौके और दो छक्के भी लगाए. श्रेयस अय्यर के साथ 128 बॉल पर 163 रन की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. अब वह वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन (711) बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. यहां भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया, ‘क्रिकेट के भगवान’ ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में अब सचिन के नाम बेस्ट स्कोर हो चुका है, इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 43 बॉल पर 35 रन बनाए थे.

विराट ने चंद दिन पहले ही अपने 35वें जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब 50वां शतक पूरा करने में उन्हें सिर्फ 10 दिन और लगे जबकि सचिन को 48 से 49 के आंकड़े तक पहुंचने में 365 दिन लग गए थे.

रनमशीन कहलाए जाने वाले विराट चंद दिन पहले तक शतकों के सूखे से गुजर रहे थे. 1021 दिन तक उनके बल्ले से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं आया था. वह रन तो बनाते शतक के नजदीक भी जाते, लेकिन डबल डिजिट को तिहरे अंक में तब्दील नहीं कर पाते. अब एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. वर्ल्ड कप का तीसरा शतक बना चुके हैं. वह शुरुआती ओवर्स में बॉलर्स पर आक्रमण कर रहे हैं. मिडिल ओवर्स में दबदबा बढ़ा रहे हैं और साझेदारियों के साथ भारत को जीत की राह दिखा रहे हैं.

मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles