महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार ‘Viacom 18’ को मिले

इस साल होने वाले महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार भी बीसीसीआई ने बेच दिए हैं. Viacom 18 को बोर्ड ने राइट्स बेचे हैं. मुंबई में हुए एक ऑक्शन में बोर्ड ने 951 करोड़ रुपये की राशि में ये राइट्स बेचे हैं.

हर मैच की वैल्यू देखी जाए तो यह 7.09 करोड़ रुपये बैठती है. वायकॉम के अलावा इस बिडिंग में डिजनी+हॉटस्टार, सोनी और जी ने भी हिस्सा लिया था. इन सब की तरफ से कम बिड होने के कारण प्रसारण अधिकार वायकॉम के पास चले गए.

बीसीसीआई सचिव जय शाह का कहना है कि महिला आईपीएल के प्रसारण अधिकारों के लिए लगाई गई बोली एक ऐतिहासिक मैंडेट है. भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए यह एक बड़ा कदम है. यह वास्तव में एक नये सूरज का उदय है. इसमें हर उम्र की महिलाओं को खेलते हुए देखा जा सकेगा.

महिला आईपीएल के लिए नीलामी प्रक्रिया भी होनी है. इसमें पांच श्रेणियों में बेस प्राइस का निर्धारण किया गया है. सबसे कम प्राइस 10 लाख रुपये और सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपये की है.

नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 26 जनवरी तय की गई है. नीलामी प्रक्रिया फरवरी में होनी है. इसमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय महिला क्रिकेटरों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.

नीलामी के लिए कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी अलग-अलग बेस प्राइस निर्धारित की गई है. भारतीय टीम के लिए खेलने वाली केन्द्रीय अनुबंधित महिला क्रिकेटरों को 30 लाख, 40 लाख और 50 लाख रुपये बेस प्राइस रखने का अधिकार होगा. अनकैप्ड खिलाड़ियों को 10 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस रखने का अधिकार रहेगा.

पहले सीजन में कुल पांच टीमों को रखा गया है. इनके नामों का ऐलान 25 जनवरी को किया जाएगा. तब पता चलेगा कि किस क्षेत्र से टीम शामिल की जाएगी.

मुख्य समाचार

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles