टी20 वर्ल्ड कप 2024: 3 फाइनल के वो तीन कैच जिससे टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, कपिल देव से..सूर्या तक की कहानी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया की इस जीत में सूर्यकुमार यादव द्वारा लिया गया कैच का सबसे बड़ा योगदान रहा. टीम इंडिया अबतक 4 बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है, जिसमें से 3 बार एक कैच में भारत को खिताब दिलाई. सबसे पहले टीम इंडिया ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें कपिल देव ने फाइनल में एक कैच लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.

1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव का कैच-:

भारत पहली बार साल 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना था. फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने सिर्फ 184 रनों का लक्ष्य रखा. इसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच निकल गया, लेकिन मदनलाल की गेंद पर रिचर्ड्स ने एक शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई, जिसको कपिल देव ने लपक लिया था. इस कैच ने मैच को टीम इंडिया के पाले में डाल दिया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में श्रीसंत का कैच-:

टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन साल 2007 में खेला गया था. इसका फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और हाथ में सिर्फ एक विकेट था. टीम के स्टार बल्लेबाज मिस्बाह उल हक क्रीज पर थे और उनके साथ उमर गुल दे रहे थे. ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर ही 7 रन बन गए थे. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन की दरकरार थी. फिर ओवर की तीसरी गेंद पर मिस्बाह ने स्कूप शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद फाइन लेग पर गई जहां श्रीसंत ने कैच पकड़ लिया और पाकिस्तान ढेर हो गई. इस तरह भारत ने धोनी की कप्तानी में खिताब पर कब्जा जमाया.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का कैच-:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना हुआ. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी और क्रीज पर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर मौजूद थे. आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या के हाथ में थी. हार्दिक ने पहली गेंद ही फुलटॉस डाली, जिसपर मिलर ने जोर से बल्ला घूमाया और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जाने ही वाली थी कि सूर्यकुमार यादव ने दो प्रयास में कैच को लपक लिया. इस कैच में पूरे मैच को ही पलट दिया और हार्दिक ने अपने शानदार गेंदबाजी से भारत को जीत जिताया.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles