WC 2023 Ind Vs Bang: हार्दिक पंड्या की चोट को लेकर रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा अपडेट

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को लगातार चौथी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. पॉइंट टेबल में टीम इंडिया 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. न्यूजीलैंड 8 अंक के साथ टॉप पर है. नेट रनरेट के कारण कीवी टीम आगे है. मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया.

विराट कोहली 103 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि मैच के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एंकल में चोट लग गई थी. वे मैच में सिर्फ 3 ही गेंद डालकर लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले थे. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. जीत के बाद रोहित शर्मा ने पंड्या की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या को दर्द हो रहा था, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. ये हमारे लिए अच्छी बात है. हम चोट पर नजर बनाए हुए हैं और रोजाना इसमें सुधार को देखेंगे. जो भी आवश्यक होगा, हम उस तरह का निर्णय लेंगे. टीम इंडिया को अगला मुकाबला 22 अक्टूबर रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. वर्ल्ड कप में हर टीम को राउंड रॉबिन में 9 मैच खेलने हैं. ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ टीम मैनेजमेंट पंड्या को लेकर शायद ही कोई रिस्क ले. वे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.

हार्दिक पंड्या यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे थे और एक विकेट भी लिया था. इसके बाद अगले 2 मैच में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला. पंड्या के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग-XI में जगह लगभग पक्की हो गई है.

मालूम हो कि बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर हार्दिक पंड्या डालने आए. तीसरी गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर बैटर लिटन दास ने सीधा शॉट खेला. हार्दिक पंड्या ने गेंद रोकने के लिए पैर बढ़ाया, लेकिन इस दौरान उनका एंकल मुड़ गया. इसके बाद वे मैदान पर ही बैठ गए. फिजियो मैदान पर आए, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ. इसके बाद पंड्या के ओवर के बची 3 गेंद विराट कोहली ने डाली. कोहली ने मैच में वनडे करियर का अपना 48वां शतक भी जड़ा.







मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles