खेल-खिलाड़ी

फ्रेंच ओपन के बादशाह राफेल नडाल ने की प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा

0

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की. नडाल इसी साल नवंबर में होने वाले डेविस कप टूर्नामेंट में आखिरी बार कोर्ट में नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के बाद वे पूरी तरह से टेनिस को अलविदा कह देंगे.

राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए टेनिस से संन्यास की घोषणा की है. वीडियो में नडाल ने कहा है कि, मैं यहां आपको बताने के लिए हूं कि मैं प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रहा हूं. आखिरी कुछ साल,खासकर पिछले 2 साल कठिन रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि मैं बिना किसी बाधाओं के खेलने में सफल रहा हूं.

राफेल नडाल जब टेनिस में धीरे धीरे अपना मकाम बना रहे थे उस समय रोजर फेडरर दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी थे. नडाल ने फेडरर के वर्चस्व को तोड़ा था. 2008 में ऑल इंग्लैंड क्लब फाइनल में रोजर फेडरर के साथ उनका मैच टेनिस इतिहास के सबसे रोचक और महान मैचों में से एक माना जाता है. नडाल ने उस मैच को 6-4, 6-4, 6-7(5), 6-7(8), 9-7 से जीता था. इस मुकाबले के बाद फेडरर और नडाल के बीच खेले गए हर मैच पर दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजर रही.

फ्रेंच ओपन के बादशाह
2008 बीजिंग ओलंपिक में सिंगल में गोल्ड और 2016 में रियो ओलंपिक में डबल्स में गोल्ड जीतने वाले राफेल नडाल को फ्रेंच ओपन का बादशाग माना जाता है. नडाल ने अपने करियर में रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. इसका आधा भी कोई दूसरा टेनिस प्लेयर नहीं जीत सका है.

Exit mobile version