धर्मशाला टेस्ट: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, सीरीज 4-1 जीती

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने घातक गेंदबाजी के दम पर पारी की बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

पहली पारी में पूरी टीम 218 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 477 रन बनाए और 259 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजी के सामने महज 195 रन ही बना पाई.

मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और महज 4 रन जोड़कर 477 रन पर ऑलआउट हो गई. कुलदीप यादव 30 रन बनाकर जेम्स एंडरसन के शिकार हुए जबकि जसप्रीत बुमराह को शोएब बशीर ने आउट किया. एंडरसन इस मैच में 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने.

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार चार मुकाबले जीते. 4-1 से सीरीज अपने नाम करते हुए रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया. धर्मशाला टेस्ट में टॉस जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी. कुलदीप यादव और आर अश्विन ने मिलकर टीम का सफाया कर दिया. कुलदीप ने 5 जबकि अश्विन ने 4 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.

इंग्लैंड के खिलाफ 218 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 162 बॉल पर 103 रन की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 150 बॉल का सामना करते हुए 110 रन बनाए. डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी जमाई तो वहीं सरफराज खान ने भी अर्धशतक जमाया.

भारतीय टीम के धुरंधर स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में ऐसी घातक शुरुआत की जिसने टीम की कमर तोड़कर रख दी. बेन डकेट, जैक क्राउले और ओली पोप को एक के बाद एक आउट कर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर धमाका कर दिया.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles