Ind Vs Eng-2 T20I: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

शनिवार एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा (46*) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्‍लैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 49 रन से मात दी.

बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए.

जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हुई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा कर लिया है.

सीरीज का आखिरी मुकाबला महज औपचारिकता भर रह गया है, जो कि नॉटिंघम में रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती.

टीम की ओर से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने 15 रन देकर तीन जबकि क्रिस जॉर्डन ने 27 रन देकर चार विकेट झटका.

इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं. डेविड विली और रिचर्ड ग्‍लीसन को मिल्‍स और टॉपले की जगह शामिल किया गया है. वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को शामिल किया है. टीम इंडिया ने इशान किशन, दीपक हूडा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह की जगह ये चार बदलाव किए हैं.

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने साउथैम्‍प्‍टन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 50 रन से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्‍लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है. टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी.

पता हो कि टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच अब तक कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 11 मुकाबले जीते जबकि इंग्‍लैंड की टीम 9 मैच जीतने में कामयाब रही. इंग्‍लैंड में दोनों टीमों के बीच कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्‍लैंड ने चार जबकि टीम इंडिया ने तीन मैच जीते. दोनों देशों के बीच पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के नतीजों पर गौर करें तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने चार मैच जीते जबकि इंग्‍लैंड ने केवल एक मैच जीता है.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11
टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 –
रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्‍तान), डेविड मलान, मोइन अली, लियाम लिविंगस्‍टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रिचर्ड ग्‍लीसन और मैट पार्किंसन.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles