एडिलेड|… रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुकाबला 5 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया अंत तालिका में 6 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है.
बारिश से प्रभावित मुकाबले में जीत के लिए बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. आखिरी 6 गेंद में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन बनाने थे. ऐसे में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 14 रन दिए और 5 रन के अंतर से टीम इंडिया को जीत दिला दी.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने विराट कोहली की नाबाद 64 और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 184 रन का लक्ष्य किया था. जिसके बाद बांग्लादेश ने जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की.
लिट्टन दास ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए टीम को 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 66 रन तक पहुंचा दिया था. ऐसे में जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो उसे घटाकर 16 ओवर का कर दिया गया और जीत के लिए बांग्लादेश का 151 रन का लक्ष्य दे दिया गया.
ब्रेक के बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो दूसरी ही गेंद पर लिट्टन दास रन आउट हो गए. राहुल के डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. दास ने 27 गेंद में 60 रन की पारी खेली.
इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके आउट होते ही मैच का रुख टीम इंडिया की तरफ झुक गया. टीम इंडिया गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते जल्दी-जल्दी विकेट झटके और टीम इंडिया को तीसरी जीत दिला दी.