बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, चक्रवाती तूफान की वजह से फ्लाइट कैंसिल

बारबाडोस के केंसिग्टन ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम विश्व विजेता बन गई. मगर अभी तक यहां से रोहित एंड कंपनी स्वदेश रवाना नहीं हो पाई है. यहां पर उन पर बड़ी आफत टूटी है. दरअसल टीम इंडिया बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से फंस चुकी है. पूरा बारबाडोस चक्रवाती तूफान के जद में आ चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया का हर खिलाड़ी अब अपने होटल रूम में कैद है. यहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था ठप हो चुकी है. तेज बारिश के साथ हवाओं की वजह से यहां पर एयर ट्रैफिक थम चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बारबाडोस से उड़ान भरने वाली हर फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं.

भारतीय टीम बारबाडोस में फंसी हुई है. अब ये कब तक लौटेगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस समय खिलाडियों के साथ-साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह भी बारबाडोस में मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट के तहत जय शाह को टीम इंडिया से पहले भारत में वापस आना था. मगर बारबाडोस के मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद उन्होंने टीम के साथ रुकने का निर्णय लिया.

यहां पर कई विदेशी और भारतीय पत्रकार भी फंसे हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ओर से मिल रही जानकारी के तहत टीम इंडिया सोमवार को भारत के लिए उड़ान नहीं भर पाएगी. फिलहाल टीम इंडिया का हर खिलाड़ी होटल के कमरों में वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

बारबाडोस का तूफान शिवम दुबे और संजू सैमसन के सबसे बड़ी परेशानी है. इन दोनों खिलाड़ियों को बारबाडोस से हरारे जाना है. इन दोनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चुना गया. मगर बारबाडोस के हालात को देखकर इन खिलाड़ी के लिए हरारे जाना कठिन हो रहा है. ऐसी उम्मीद है कि बारबाडोस का मौसम जल्द सुधरेगा और टीम इंडिया के खिलाड़ी सुरक्षित अपने वतन लौटेंगे.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles