T20 WC-Zim Vs Ned: जिंबाब्‍वे के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें हुई चकनाचूर, नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से दी मात

एडिलेड|… मैक्‍स ओ डाउड (52) के शानदार अर्धशतक की बदौलत नीदरलैंड्स ने बुधवार को एडिलेड में टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड मैच में जिंबाब्‍वे को 12 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। जिंबाब्‍वे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 19.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में नीदरलैंड्स ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

नीदरलैंड्स ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं न्‍जिंबाब्‍वे को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतने की जरूरत थी, लेकिन अब टॉप-4 में पहुंचने की उसकी उम्‍मीदें टूट गईं हैं।

118 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरूआत खराब रही। मुजरबानी ने स्‍टीफन मायबर्ग (8) को बर्ल के हाथों कैच आउट कराया। यहां से मैक्‍स ओ डाउड (52) को टॉम कूपर (32) का अच्‍छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके नीदरलैंड्स को जीत के करीब पहुंचा दिया। जोंगवे ने कूपर को मधीवेर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा.

इसके बाद नगरावा ने कॉल‍िन एकरमैन (1) और कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स (5) को जल्‍दी-जल्‍दी आउट किया. डाउड ने 47 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 52 रन बनाए. उन्‍हें मुजरबानी ने शुंबा के हाथों कैच आउट कराया. बास डी लीड (12*) और वान डर मर्व ने आसानी से टीम को जीत दिलाई. जिंबाब्‍वे की तरफ से रिचर्ड नगरावा और ब्‍लेसिंग मुजरबानी को दो-दो विकेट मिले. ल्‍यूक जोंगवे को एक सफलता मिली.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी जिंबाब्‍वे की शुरूआत बेहद खराब रही. 20 रन पर उसके शीर्ष तीन बल्‍लेबाज वेस्‍ली मधेवीर (1), कप्‍तान क्रैग इरविन (3) और रेगिस चकाब्‍वा (5) डगआउट लौट गए. यहां से शॉन विलियम्‍स (28) और सिकंदर रजा (40) ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. पॉल वान मीकेरेन ने विलियम्‍स को डाउड के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा.

सिकंदर रजा एक छोर पर डटे रहे और 24 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्‍के की मदद से 40 रन बनाए. मगर उन्‍हें अन्‍य बल्‍लेबाजों का साथ नहीं मिला. जिंबाब्‍वे का स्‍कोर जब 92 रन था, तब रजा का डी ली ने क्‍लासेन के हाथों कैच आउट कराया. अन्‍य बल्‍लेबाज दहाई संख्‍या में नहीं पहुंच सके.

मिल्‍टन शुंबा (2), रेयान बर्ल (2), ल्‍यूक जोंगवे (6), रिचर्ड नगरावा (9) और ब्‍लेसिंग मुजरबानी (1) आउट हुए. नीदरलैंड्स की तरफ से पॉल वान मीकेरेन ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए. ब्रेंडन ग्‍लोवर, लोगन वान बीक और बास डी लीड को दो-दो विकेट मिले. फ्रेड क्‍लासेन के खाते में एक सफलता आई.












मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles