T20 WC 2024 2nd Semifinal: ये रहे भारत की जीत के 5 हीरो

रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारत की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. अंग्रेजों को हराने के बाद भारत को अब खिताबी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 29 जून को खेलना है. बारिश से प्रभावित इस मैच के दौरान इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. बस यही दांव उनपर उलटा पड़ गया. रोहित शर्मा ने इस मुश्किल पिच पर इंग्‍लैंड के कप्‍तान के गलत निर्णय का भरपूर फायदा उठाया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन ठोक दिए. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 16.4 ओवर बैटिंग करने के बाद 103 रन पर ऑलआउट हो गई. आइये हम आपको भारत की जीत के 5 हीरो के बारे में बताते हैं.

रोहित शर्मा की फिफ्टी: पहले बैटिंग के दौरान टीम इंडिया ने विराट कोहली और ऋषभ पंत का विकेट सस्‍ते में गंवा दिया था. इसके बावजूद रोहित शर्मा एक छोर पर डटे रहे. नए बैटर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर हिटमैन ने रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया. उन्‍होंने छह चौके और दो छक्‍कों की मदद से 39 गेंदों पर 57 रन बनाए. इस आतिशी पारी के चलते भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया.

सूर्यकुमार यादव की विस्‍फोटक पारी: कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की अहम साझेदारी बनाई. जिसके चलते भारत का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंच सका. सूर्या ने किसी भी वक्‍त भारत की रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया. उन्‍होंने 36 गेंदों पर 47 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बैट से चार चौके और दो छक्‍के आए.

अक्षर पटेल का बल्‍ले और गेंद से कमाल: प्‍लेयर ऑफ द मैच बने अक्षर पटेल ने बल्‍ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया. अतिम ओवरों में उन्‍होंने एक छक्‍के की मदद से 6 गेंदों पर 10 रन बनाए. फिर गेंदबाजी के दौरान तो उन्‍होंने इंग्लिश टीम को चारों खाने चित ही कर दिया. अंग्रेज बैटर्स के बाद अक्षर की बॉलिंग का कोई तोड़ नहीं था. उन्‍होंने तीन विकेट अपने नाम किए. बेहद खतरनाक नजर आ रहे जोस बटलर के अलावा मोइन अली और जोनी बेयरस्‍टो जैसे टॉप बैटर अक्षर का शिकार बने. उन्‍होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए.

कुलदीप यादव की फिरकी: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने तो अक्षर से भी ज्‍यादा किफायती गेंदबाजी की. उन्‍होंने अपने चार ओवरों में महज 19 रन दिए और तीन विकेट भी अपने नाम किए. कुलदीप की शानदार हैरी ब्रूक, सैम कर्रन और क्रिस जोर्डन को कुलदीप ने चलता किया. कुलदीप और अक्षर ने मिलकर पूरे इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी.

हार्दिक-बुमराह का जादू: हार्दिक पंड्या ने बैटिंग के दौरान टीम इंडिया के लिए दो छक्‍कों की मदद से 13 गेंदों पर 23 रन की छोटी लेकिन अहम पारी खेली. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने स्पिनर्स फ्रेंडली विकेट होने के बावजूद दो अंग्रेज बल्‍लेबाजों को चलता किया.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles