क्रिकेट

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में जलवा, आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे

0

टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं. सूर्यकुमार से पहले टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काबिज थे.

लेकिन लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार यादव रिजवान को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रिजवान एक पायदान निचे खिसकते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

आईसीसी लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के 863 अंक हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान 842 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं.

कॉनवे के पास 792 अंक है, जबकि बाबर आजम 780 अंक है. टॉप 10 में भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम है. वह 638 अंकों के साथ 10वें स्थान पर स्थित हैं.

सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला टी20 मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. इस मुकाबले में हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने वह यहां से अपने करियर का आगाज करते हुए भारतीय के लिए खबर लिखे जाने तक 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.

इस बीच उनके बल्ले से 35 पारियों में 40.65 की औसत से 1179 रन निकले हैं. यादव के नाम टी20 क्रिकेट में एक शतक और 11 अर्द्धशतक दर्ज है. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक 177.02 का है.















NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version