टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत किया है. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रनों पर सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा अजमतुल्लाह उमरजई ने 26 और गुलबदीन नायब ने 19 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव 2 विकेट लिए. वहीं जडेजा और अक्षर को 1-1 सफलता मिली.
182 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को 13 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया. बुमराह ने गुरजाब को चलता किया. गुरजाब 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 23 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया. उन्होंने इब्राहिम जारदान को अपना शिकार बनाया. जारदान 11 गेंद पर 8 रन बनाए. इसके अगले ही ओवर में बुमराह ने जजई को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जजई 2 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद गुलबदीन नायब को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. गुलबदीन नायब 21 गेंद पर 17 रन बनाए. अजमतुल्लाह उमरजई 20 गेंद पर 26 रन बनाए. उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा. नजीबुल्लाह जादरान को बुमराह ने चलता किया. जादरान 17 गेंद पर 19 रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद नबी भी 14 गेंद पर 14 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने, फिर पूरी टीम 134 रनों पर ही सिमट गई.
ऐसी रही भारत की पारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए हैं. भारत के लिए सूर्याकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने 32 और कोहली ने 24 रनों का योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि नवीन उल-हक को एक सफलता मिली.