क्रिकेट

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब पर 2 रन से रोमांचक जीत, आखिरी ओवर में पलटा मैच

Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का टारगेट सेट किया था. मगर, जवाब में पंजाब की टीम 180 रन ही बना पाई और 2 रन से मैच हार गई. भले ही पंजाब आज का मैच ना जीत पाई हो, लेकिन वह आखिर तक मैच में बनी हुई थी और किसी भी पल मैच पलट सकता था.

सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी वह 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 180 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच गंवा बैठी. पंजाब की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई थी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 0 को पैट कमिंस ने चलता कर दिया था. फिर प्रभसिमरन सिंह 4(6) पर आउट हो गए.

सैम करन 29(22), सिकंदर रजा 28(22) और जितेश शर्मा 19(11) के स्कोर पर आउट हुए. आखिर में शशांक सिंह 46(25) और आशुतोष शर्मा 33(15) रन के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पंजाब को जीत दिलाने के लिए जोर लगा दिया, मगर आखिर में 2 रन से मैच हार गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड 21, अभिषेक शर्मा 16, राहुल त्रिपाठी 11, हेनरिक क्लासेन 9, अब्दुल समद 25, पैट कमिंस 3 और भुवनेश्वर कुमार 6 रन पर आउट हो गए. इसके अलावा, शाहबाज अहमद 14(7) और जयदेव उनादकट 6(1) के स्कोर पर नाबाद लौटे. वहीं, 20 साल के नितिश रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए.इस तरह 20 ओवर में हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 183 रनों का टारगेट सेट किया.



Exit mobile version