शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने घोषणा की है कि नियमित कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दे कि कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।
बताया जा रहा है कि पैट कमिंस पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों से सिडनी लौट गए थे। जिस कारण दिल्ली टेस्ट तीन दिन के भीतर समाप्त हो गया था और तीसरे टेस्ट के लिए ऐसे में 9 दिन का अंतर बचा था। तब तक उम्मीद जताई जा रही थी कि कमिंस लौटकर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि कर दी है कि कमिंस इंदौर टेस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे। अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में कमिंस के लौटने की उम्मीद है। मगर कमिंस अगर नहीं लौट सके तो स्टीव स्मिथ तीसरे व चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।
कमिंस ने कहा, ‘इस समय मैं भारत नहीं आ सकता हूं। मेरा मानना है कि इस समय अपने परिवार के साथ रहना जरूरी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे टीम साथियों से मुझे जो समर्थन मिला, उसके लिए शुक्रगुजार हूं। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।’