IndW Vs SLW 3rd T20: चामरी अटापट्टू की अविजित पारी की बदौलत जीता श्रीलंका, सीरीज पर भारतीय टीम का कब्जा

चामरी अटापट्टू की 80 रन की अविजित पारी की बदौलत श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस तरह 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंका ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

श्रीलंका के लिए कप्तान चामरी अटापट्टू ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया और नाबाद लौटीं. उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा. उन्होंने राधा यादव की गेंद पर विजयी चौका लगाया और मेजबान टीम को जश्न मनाने का मौका मिला. ऐसा पहली बार हुआ कि श्रीलंकाई महिला टीम ने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर भारत को मात दी.

139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के 2 विकेट 37 रन तक गिर गए. विशमी गुणारत्ने (5) को रेणुका सिंह ने शिकार बनाया जबकि हर्षिता (13) को राधा यादव ने स्मृति के हाथों कैच करा दिया. अटापट्टू जमी रहीं और उन्होंने नीलाक्षी डि सिल्वा (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े. नीलाक्षी ने 28 गेंदों पर 4 चौके जड़े.

इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम को शुरुआती झटका पहले ओवर की अंतिम गेंद पर लगा, जब शेफाली वर्मा (5) को सुगंधिका कुमारी ने पवेलियन भेजा. फिर स्मृति मंधाना (22) और एस मेघना (22) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. हालांकि मंधाना को राणासिंघे और मेघना को रणवीरा ने लगातार ओवरों में आउट कर भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन कर दिया.






मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles