टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अगले साल की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ हो रही है. 3 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत ने मंगलवार 27 दिसंबर को ही टीम की घोषणा की है. 1 दिन बाद ही दौरे पर आने वाली श्रीलंका ने अपने टी20 और वनडे टीम की घोषणा कर दी. बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम को भेजने का फैसला लिया गया.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. जबकि इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा. 3 से 7 जनवरी के बीच मुंबई, पुणे और राजकोट में यह टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 10 से 15 जनवरी के बीच गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में वनडे सीरीज खेली जानी है.
श्रीलंका ने बुधवार को 20 सदस्यीय टीम को टीम इंडिया दौरे पर भेजने का फैसला लिया. टीम की कमान वनडे और टी20 में दसुन शनाका के हाथों में है. वनिंदु हसारंगा को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है. भानुका राजपक्षे और नुवान कुराशेकरा सिर्फ टी20 सीरीज में खेलेंगे. वहीं जेफरी वेंडरसे और नुवानिदु फर्नान्डो को सिर्फ वनडे टीम में जगह दी गई है.
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नान्डो, सधीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (उप कप्तान- वनडे), भानुका रजपक्षे (टी20), चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हरारंगा (उप कप्तान- टी20), असेन बंदारा, महीष तीक्षाणा, जेफरी वेंडरसे (वनडे), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, नुवानिदु फर्नान्डो (वनडे), दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा (टी20), नुवान कुराशेकरा (टी20)