क्रिकेट

IPL 2025 PBKS Vs SRH: अभिषेक शर्मा के तूफान उड़ी पंजाब किंग्स, एसआरएच 8 विकेट से जीती

शनिवार को आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएच और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दर्शकों के लिए पैसा वसूल रहे इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर लगभग 500 रन बने. अभिषेक शर्मा ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाते हुए एसआरएच को जीत दिलाई और लगातार 4 हार के क्रम को तोड़ा.

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में ऐसी बल्लेबाजी की जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस सीजन में अबतक फ्लॉप रहे अभिषेक ने महज 22 गेंद में अर्धशतक और 40 गेंद में शतक लगाया. पारी के दौरान फिल्ड की हर तरफ उनके चौके और छक्कों ने जहां दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं पंजाब के गेंदबाजों की दशा, लाइन लेंथ बिगाड़ दी. अभिषेक ने 55 गेंद में 10 छक्के और 14 चौके लगाते हुए 141 रन की पारी खेली. ये किसी भारतीय द्वारा आईपीएल में खेली सबसे बड़ी पारी है.

246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए अभिषेक के साथ हेड ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रन की साझेदारी की. हेड 37 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए. एसआरएच ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता. क्लासेन 21 और किशन 9 पर नाबाद थे.

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंदों पर खेली 82 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे. प्रियांश आर्य ने 13 गेंद पर 36, प्रभसिमरन ने 23 गेंद पर 42, स्टोयनिस ने 11 गेंद पर 34 और नेहाल वढ़ेरा ने 22 गेंद पर 27 रन बनाए थे. हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए थे.

Exit mobile version