आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम ने चैंपियन जैसी शुरुआत की है. गुरुवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से धूल चटाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डि कॉक के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य की पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप ऑर्डर के बुरी तरह से लड़खड़ाने की बाद 177 रन पर ढेर हो गई. 134 रन की बड़ी जीत से अंक तालिका में प्रोटियाज टीम टॉप पर पहुंच गई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. ओपनर क्विंटन डि कॉक ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जमाया तो वहीं एडन मारक्रम ने भी हाफ सेंचुरी जमाई. 106 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से डि कॉक ने 109 रन की पारी खेल डाली. एडन मारक्रम ने 44 गेंद पर 54 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख गेंदबाजों साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पीटा. कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस होजलवुड और एडम जाम्पा काफी महंगे साबित हुए. कमिंस ने 9 ओवर में 71 रन लुटाए जबकि जाम्पा को इतने ही ओवर में 70 रन पड़े. हेजलवुड और स्टार्क ने आखिर के ओवरों में वापसी की फिर भी क्रमश: 53 और 60 रन खाए.
साउथ अफ्रीका से मिले 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया. 70 रन के स्कोर पर आधी से ज्यादा टीम वापस लौट चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धुरंधर 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए.
मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस ने संघर्ष किया लेकिन शुरुआती झटकों से टीम पूरी तरह उबर नहीं पाई. लाबुशेन ने 46 जबकि मिचेल स्टार्क ने 27 और कमिंस ने 22 रन बनाकर आउट हुए.